बॉलीवुड में गिनी चुनी अदाकारा है जोकि अपने तेवर के लिए काफी मशहूर है। उनमें में से एक गुजरे जमाने की अदाकारा जया बच्चन(jaya bachchan)भी है।
ये अक्सर पब्लिकली लोगों पर भड़कती दिखती है।आपको याद होगा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग के दौरान जया कैमरा पर्सन के ऊपर खासा नाराज हुई थी।वहीं अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ अभिनय कर चुकी एक मशहूर अदाकारा ने जया पर करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी।
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जो कभी बड़े पर्दे पर राज करती थी। इनको फिल्मों में लेने के लिए मेकर्स बेताब रहते थे। इनके अंदर टैलेंट कूट-कूट के भरा हुआ था।अमिताभ के साथ अभिनय कर चुकी। इस अदाकारा ने भरी महफिल में जया बच्चन को लेकर तंज कसा था।
वो हसीना का नाम मौसमी चटर्जी है।बड़े पर्दे में जितेंद्र के साथ मौसमी की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इन्होंने फिल्म ‘ मांग भरो सजना’ में जितेंद्र की पत्नी का किरदार बखूबी रूप से निभाया था।
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में कर चुकी
मौसमी ने अपने दौर के तमाम बड़े सितारों के साथ अभिनय किया। इनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल है। साल 1974 में मौसमी ने ‘ बेनाम’ फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे।
फिल्मी करियर के अलावा ये अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती थी। एक बार एक मजाक के चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था।
हुआ यूं गुलजार एक फिल्म को कम बजट में बनाना चाहते थे। वही मौसमी महंगी और अलग-अलग साड़ियों की मांग करने लगी थी। इस फिल्म में मौसमी के साथ जाने माने अभिनेता संजीव कुमार भी नजर आने वाले थे।
शादी के बाद फिल्मों में काम करना शुरू किया
मौसमी महज में थी तभी इनकी शादी हो चुकी थी यही नहीं वो एक बच्चे की मां भी थी। उस दौरान उन्होंने अपने करियर पर अधिक फोकस किया। पुराने दौर में जहां शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर पर विराम लग जाता था। वही मौसमी बच्चा होने के बाद बड़े पर्दे पर कदम रखा और अभिनय के बलबूते बड़ी पहचान बनाई।
जब मौसमी ने कहा था वो jaya bachchan नही
मौसमी का एक वीडियो जोकि एक साल पुराना है हालिया समय में काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैमरा पर्सन उन्हें पोज देने के लिए कह रहे हैं। हालांकि वो ये सुन नहीं पाती।
इसी दौरान जया( jaya bachchan)का नाम लिया तो उन्होंने तुरंत कहा कि’ वो जया से कहीं बेहतर है। अगर आप ना हो तो हम भी यहां ना होते ‘ मौसमी का इस कदर तंज करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।
Amitabh की हीरोइन jaya Prada को नहीं मिला सच्चा प्यार ,औलाद के मामले में भी किस्मत ने साथ नहीं दिया