Rakhi और गुलजार का अब तक तलाक नहीं हुआ है,दिलचस्प है इनकी प्रेम कहानी

Rakhi
Rakhi

हिंदी सिनेमा से गुलजार का बेहद गहरा नाता है हिंदी फिल्मों का प्रचार और प्रचार करने में गुलजार की बेहद बड़ी भूमिका रही है 18 अगस्त 1934 को जन्मे गुलजार किसी पहचान के मोहताज नहीं है गुलजार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खासा चर्चा में बने रहते हैं आपको जानकर हैरत होगी कि इन्होंने उसे दौर में अपने से 13 साल की छोटी एक्ट्रेस Rakhi के साथ विवाह रचाया था

गुलजार अपने मां के भावों को शब्दों में पिरोने में काफी माहिर थे इन्होंने बॉलीवुड की तमाम गाने और शायरी लिखी है जिनमें एक से एक मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है शामिल है जो कि लोगों के दिल को के आज भी काफी करीब है गुलजार की शायरी और गानों का कोई तोड़ नहीं है गुलजार के के असल नाम से शायद आप रूबरू नही होने इनका नाम संपूर्ण सिंह कालरा इनकी पैदाइश झेलम जिले के पाकिस्तान के दीना गांव में हुई थी। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान ये मुंबई आकर रहने लगे।

गुलजार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेशक बेइंतहा नाम और शोहरत हासिल की है लेकिन असल जिंदगी से ये काफी दर्द से गुजरे हैं।शायद इसी वजह से कहीं ना कहीं इन्होंने अपने दर्द को बॉलीवुड के गाने और शायरी में पिरोने का प्रयास किया है। इनके गाने और शायरी दर्शकों को बेहद पसंद आते है।इनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है।इन्होंने अपने से 13 साल की छोटी उम्र एक्ट्रेस राखी से शादी रचाई थी।सुनने में आता है कि पहली बार इनका आमना सामना राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म जीवन मृत्यु के सेट पर हुई थी।

चंद मुलाकात के बाद इन्होंने शादी करने की सोची हालांकि उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई राखी से इन्होंने 1974 में शादी की।

एक दौर था जब 1970 में इनकी गिनती एक परफेक्ट कपल के रूप में होती थी बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली इस जोड़ी ने 1973 में शादी की और एक बाद में ये एक दूसरे से अलग हो गए।

Leave a Comment