Amitabh Bachchan news: बिग बी का उनके फ़िल्मी करियर के दौरान एक अदाकारा के साथ काफी नाम जुड़ा था। वो कोई और नहीं हुस्न की मल्लिका रेखा थी। रेखा और अमिताभ की लव अफेयर के चर्चा कभी बी – टाउन में काफी सुनने को मिलते थे।हालांकि इस दौरान अमिताभ शादीशुदा थे।
उसके बाद भी वो रेखा के प्यार में गिरफ्तार थे।उनके लव स्टोरी ढेरो किस्से जोकि बयां करते हैं कि ये एक दूसरे को काफी पसंद करते थे लेकिन आपको जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि अमिताभ ने आवेश में आकर कभी रेखा को थप्पड़ तक जड़ दिया था।इसकी वजह भी बेहद खास है।दरअसल अमिताभ का नाम ईरानी डांसर के साथ जुड़ने लगा था फिल्म लावारिस के दौरान की बात है।
इस वजह से अमिताभ(Amitabh Bachchan) की लड़ाई हुई थी
रेखा को जब ईरानियन डांसर और अमिताभ के बारे में पता चला तो उन्होंने अमिताभ(Amitabh Bachchan) से इसे लेकर जवाब सवाल किया।इस दौरान अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद रेखा ने मन बना लिया था कि वो अमिताभ के साथ आगे फिल्म नहीं करेंगी।
रेखा Amitabh Bachchan के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थी।
वही उनके अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ लव अफेयर की खबरे भी आए दिन सामने आ रही थी। इसी बीच अभिनेत्री को सिलसिला फिल्म ऑफर हुई।
इसमें बतौर अभिनेता अमिताभ बच्चन थे। रेखा इस फिल्म को करने के लिए राजी नहीं थी।दरअसल फिल्म में अमिताभ और रेखा के लव ट्रायंगल के इर्द गिर्द बुनी गई थी।इस वजह से जया भी फिल्म को करने से पीछे हट रही थी लेकिन जब उन्हें फिल्म के अंतिम कहानी के बारे में पता चला तो उन्होंने फिल्म करने को लेकर हामी भर दी थी ।
दर्शकों को Amitabh bachchan और रेखा की फिल्म पसंद आई थी।
असल में फिल्म की कहानी के अंत में अमिताभ प्रेमिका को छोड़कर अपनी पत्नी को अपनी जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल कर लेते हैं। यश चोपड़ा की बनाई फिल्म’ सिलसिला’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म के गाने और स्टोरी आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है। बड़े पर्दे पर अमिताभ(Amitabh Bachchan )और रेखा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया था।