Jaya Prada की गुमनाम प्रेम कहानी को जानकर आपको रोना आ जाएगा

love story of Jaya Prada:मनोरंजन की दुनिया में अपने शानदार अपने के जरिए कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाली जयाप्रदा की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भारी रही यह जीवन पर्यंत संघर्ष करती रही लेकिन उनकी जिंदगी में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी तो चलिए जानते हैं इस अदाकारा से जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में

हिंदी सिनेमा में वैसे तो एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां ने अपने हुस्न के जलवे बड़े पर्दे पर बिखरे हैं।उनके शानदार अभिनय को देखकर दर्शक आज भी उन पर फिदा है।उन्हीं में से एक अदाकारा जयाप्रदा भी रही है।इनके असल नाम से शायद ही आप परिचित होंगे। जया का बचपन का नाम ललिता रानी था। इनको बहुत छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग डांस और गाने की ट्रेनिंग इनकी मां ने दिलाई थी। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा की अदाकारा डॉक्टर बनने की इच्छा रखती थी। हालांकि इनके पिता पेशे से फिल्म फाइनेंसर थे।लिहाजा इनका मनोरंजन की दुनिया में दिलचस्प बढ़ना लाजमी सी बात है। इन्होंने केवल 14 साल की उम्र में तमिल फिल्म के गाने में काम किया और यही से इनका नाम बदलकर जयाप्रदा रख दिया गया।

मनोरंजन की दुनिया में धीरे-धीरे जया को पहचान मिलनी शुरू हो गई और इनको साउथ की फिल्म ऑफर हुई। 1979 में फिल्म सरगम के जरिए इन्होंने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया और इसी फिल्म से इनका पैर हिंदी सिनेमा में जम गया।वैसे तो इन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा की है लेकिन बताते चले कि इन्होंने जाने-माने अभिनेता जितेंद्र के साथ लगभग 25 फिल्मों में नजर आ चुकी है। वहीं इनमें से 18 फिल्में हिट भी साबित हुई।अमिताभ बच्चन जैसे मंझे हुए सितारे के साथ ये फिल्म शराबी में नजर आ चुकी है।इस फिल्म में इनके अभिनय को दर्शको ने खासा सराहा था।

कभी इस अदाकारा ने कहा कि ‘ वो jaya bachchan नहीं ‘ जाने पूरा माजरा

जयाप्रदा अपने दौर की सबसे कामयाब अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है। जब इनका फिल्मी करियर ऊंचाइयों पर था। इसी दौरान अदाकारा जाने-माने फिल्म निर्माता के प्रेम में गिरफ्तार हो गई। पहले तो इन्होंने अपने इस रिश्ते को दोस्ती बताया, वही बाद में इन्होंने शादी करके लोगों को हैरानी में डाल दिया।ये फिल्म निर्माता कोई और नहीं श्रीकांत नहाटा और ये शादीशुदा भी थे और यही गलती अदाकारा कर गई। श्रीकांत ने जया से शादी करने के बावजूद अपनी पहली पत्नी से रिश्ता नहीं तोड़ा। अदाकारा की कोई संतान नहीं हुई और उनकी जिंदगी काफी मुश्किलों से गई थी।

अंत में जयाप्रदा ने इस शादीशुदा जिंदगी से किनारा कर दिया और अपनी बहन के बच्चे को गोद लेकर अपने आगे की जिंदगी जीने लगी। हालिया समय में वो अकेली जिंदगी की रही है।फिल्मों के अलावा इन्होंने राजनीति में भी कदम रखा। बता दे कि एक्ट्रेस पहले तेलगू देशम पार्टी में सक्रिय हुई, बाद में इन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल हुई और बतौर और सांसद भी चुनी गई थी।

गौरी को पाने के लिए shahrukh khan इस हद तक गए थे जाने पूरा वाकय

Leave a Comment