Rakshabandhan 2024 स्पेशल शायरी

भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन(Rakshabandhan 2024) 19 अगस्त को पूरे भारत वर्ष में मनाया जायेगा इस मौके पर अगर आप अपने भाई को खास महसूस कराना चाहते हो तो ये शायरी आपने बेहद काम आ सकती है।तो चाहिए भाई और रक्षाबंधन पर्व पर लिखी चंद शायरी को पढ़ते है।

Rakshabandhan 2024
Rakshabandhan

राखी की डोर महज एक अहसास है

भाई बहन का रिश्ता बेहद खास है।

जिंदगी में भाई की कमी उनसे पूछो

जिनके पास नही भाई होता

भाई असल में पिता की परछाई है।

भाई वो है जो जिंदगी भर

आत्मीयता का रिश्ता निभाएं रखता है।

रक्षाबंधन(Rakshabandhan) शायरी 2

भाई तू बेहद खास

अपनेपन का अहसास है

तेरे डांटने में भी प्यार है,

एक बस तू ही तो है

जिसे मेरी सच्ची फिक्र है।

सच कहूं तो तुझपर

मेरी जान निसार है।

रक्षाबंधन (Rakshabandhan ) शायरी 3

एक समय बाद हर रिश्ते में आ जाती है दूरियां

लेकिन मैंने अपने भाई को बदलते नही देखा

आज भी वो मेरी वही परवाह करता है।

भीड़ को किनारे करके आज भी वो मुझे

सुरक्षित रास्ता देता है।

चंद लफ्जों में बयां कर पाना थोड़ा मुश्किल है।

तू मेरे लिए एक अच्छा वाला फरिश्ता है।

रक्षाबंधन( Rakshabandhan )स्पेशल शायरी 4

सारे रिश्ते मुंह मोड़ ले तो गम नहीं

लेकिन मेरा भाई मुझसे न रूठे

तेरे रूठने ने मानो मेरी रूह रूठ जाती है।

भाई बहन का रिश्ता वैसे तो है रक्तसंबंध का रिश्ता

सच कहूं तो तू मेरे लिए जीता जागता फरिश्ता है।

Leave a Comment