Independence day release film: जॉन अब्राहिम की अभिनीत फिल्म वेदा आजादी के पर्व पर रिलीज होने वाली है मेकर्स और फिल्म के सितारों को फिल्म से बड़ी उम्मीदें है तो चलिए जानते है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई चंद फिल्मों के बारे में।
स्वतंत्रता दिवस को आने में गिने चुने दिन रह गए हैं।15 अगस्त का मौका पूरे देश के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है। आजादी का ये पर्व हर कोई बड़े उत्साह से मानता है।ऐसे में मनोरंजन का शौक रखने वाले के लिए के ये एक बेहतरीन मौका होता है। शायद यही वजह है कि मेकर्स इसी दिन फिल्में रिलीज करने के लिए खासा उत्साहित रहते हैं तो चलिए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा।
‘शोले’
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अभिनीत फिल्म ‘ शोले ‘ को 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरो में रिलीज किया गया था।फिल्म में जय वीरू का किरदार निभाने वाले अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी को लोगों ने खासा पसंद किया था। इस फिल्म की कहानी और डायलॉग गाने आज भी लोगों को बेहद पसंद है। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा कि शोले भारत के 100 से अधिक सिनेमा घरों में करीब 25 सप्ताह तक कब्जा जमाए रही और कुछ में तो लगातार 50 सप्ताह तक टिकी रही।बता दे कि मुंबई के मिनर्वा सिनेमाघर में ये लगभग 5 साल तक चलती रही।
‘तेरे नाम’
साल 2003 में 15 अगस्त के मौके पर सलमान खान की अभिनीत फिल्म’ तेरे नाम’ बड़े पर्दे पर रिलीज की गई ।सतीश कौशिक के निर्देशन तले बनी फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर सलमान खान और भूमिका चावला की जोड़ी बनी थी। राधे और निर्जला की प्रेम कहानी ने मानो दर्शकों का दिल ही छू लिया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की तगड़ी कमाई हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के माने तो’ तेरे नाम’ फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन 15.14 करोड़ रुपए रहा।वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई का जिक्र करे तो 24.55 करोड़ रुपए रहा।
‘बचना ऐ हसीनों’
बॉलीवुड फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ को 2008 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। आपको बता दें कि फिल्म को 23 करोड़ में तैयार किया गया था। वही इसका टोटल कलेक्शन 36.57 करोड़ रहा और इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 62 करोड़ रुपए रही। फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण बिपाशा और मनीषा लांबा खास किरदार में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था।
‘एक था टाइगर’
15 अगस्त 2012 को सलमान खान की फिल्म’ एक था टाइगर’ को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म का बजट 75 करोड़ के आसपास था।कबीर खान के निर्देशन में तैयार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अच्छा खासा कलेक्शन किया था।इसके इंडिया के नेट कलेक्शन का जिक्र करें तो ये 198.78 करोड़ रुपए रहा और वर्ल्ड वाइड इसकी कमाई 320 करोड़ के आसपास सामने आई।
‘सत्यमेव जयते’-
साल 2018 में 15 अगस्त के मौके पर जॉन इब्राहिम की फिल्म सत्यमेव जयते रिलीज की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में जमकर धमाल बचाया था बता दे कि फिल्म का बजट 45 करोड़ था। वही इसका भारत का कलेक्शन 90.39 करोड़ रुपए सामने आया वर्ल्डवाइड फिल्म ने 121 करोड़ रुपए कमाए थे। जॉन इस साल भी आजादी के पर्व पर फिल्म वेदा दर्शकों के लिए मनोरंजन के लिए ला रहे हैं।
जब Amitabh Bachchan ने रेखा को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था,जाने इसकी वजह